अन्तर्राजीय वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

229
998

रुड़की:  गंगनहर कोतवाली पुलिस को भारी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने चोरी की छह मोटरसाइकिलों सहित अन्तर्राजीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह का एक सदस्य फरार है, जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल ने बताया कि लगातार हो रही वाहनों की चोरी पर लगाम कसने के लिए टीम का गठन किया गया था। वाहन चोरों की तलाश में जुटी पुलिस टीम को बीते रोज सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी करने वाले कुछ आरोपी कोतवाली क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव स्थित एक खंडहर में चोरी की मोटरसाइकिलों को खुर्द बुर्द करने की फिराक में हैं।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने तत्काल दबिश देकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने छह मोटरसाइकिल बरामद की गई। आरोपियों ने बताया कि बरामद की गयी मोटरसाइकलों मे से दो मोटरसाइकिल गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से, एक सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र से, एवं तीन मोटरसाइकिल उत्तरप्रदेश क्षेत्र से चोरी की गयी है।

पूछताछ में उन्होने अपना नाम वाजिद उर्फ भोला पुत्र याकूब निवासी शाहपुर थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार, सीटू उर्फ टीटू पुत्र दलपत सिंह निवासी ग्राम नगली नूर थाना देवबंद सहारनपुर व नागपाल उर्फ लाला पुत्र वेदपाल निवासी नगली मेहनाज थाना नागल जिला सहारनपुर बताया। जबकि हसीन पुत्र वकील निवाइ शाहपुर थाना भगवानपुर अभी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।

बाइक चोरों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी गंगनहर मनोज कुमार मेनवाल, एसएसआई देवराज शर्मा, उप निरीक्षक सुनील रमोला, विनोद कुमार गोला, कांस्टेबल हसन जैदी, सुरेन्द्र, हरि सिंह, सुमित, प्रवीण, सुरेंद्र शामिल रहे। एसपी देहात परमेन्द्र सिंह डोभाल और सीओ रुड़की बीएस चैहान ने पुलिस टीम को ढाई हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

229 COMMENTS

  1. Everything about medicine. Cautions.
    https://nexium.top/# where to get cheap nexium without a prescription
    Some are medicines that help people when doctors prescribe. Definitive journal of drugs and therapeutics.

  2. drug information and news for professionals and consumers. earch our drug database.
    https://clomiphenes.com order generic clomid online
    drug information and news for professionals and consumers. Everything information about medication.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here