एक किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार

97
466

देहरादून: थाना पटेलनगर पुलिस ने कालाबाजारी और नशे के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिस के तहत पुलिस ने एक किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के बाद थाना पटेलनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान बहेलिया बस्ती पटेलनगर के पास से एक युवक को पकड़ा. जिसके पास से पुलिस ने एक किलो गांजा बरामद किया है।

जिस की कीमत बाजार में ढाई लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सुहैल बताया है। मामले को लेकर थाना पटेलनगर प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर से अलग-अलग जगहों से गांजा लाकर देहरादून में बेचता था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

97 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here