झिंझाना पुलिस ने ऊन-भाऊखेड़ा रोड हत्या कांड का किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, समलैंगिक संबंधों के चलते की हत्या

झिंझाना(शामली)। पुलिस ने ऊन-भाऊखेड़ा रोड पर बाग में मनीष पुत्र अंगद की हत्या का खुलासा करते हुए दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है।
30 अक्टूबर को मनीष का शव ऊन कस्बे के पास बाग में मिला था, जबकि मोटरसाइकिल सड़क पर पड़ी थी। मामले में मृतक के चाचा रूप सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह के निर्देशन में गठित टीम ने 31 अक्टूबर को राजवीर निवासी ऊन और साहिल निवासी पीपलहेड़ा (मुजफ्फरनगर) को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा पूछताछ में राजवीर ने बताया कि वह समलैंगिक है और मनीष के साथ वर्षों से संबंध थे। बाद में वह साहिल के संपर्क में आया, जिससे मनीष नाराज हो गया और धमकी देने लगा। इसी बात से परेशान होकर दोनों ने उसकी हत्या की योजना बनाई। 30 अक्टूबर को दोनों ने बाग में मनीष को बुलाया, जहां झगड़े के दौरान साहिल ने चाकू से कई वार कर उसकी हत्या कर दी।
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कसाना, उ.नि. राकेश कुमार, प्रमोद, हेड कांस्टेबल प्रवीण और रोहित शामिल रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।
