भडी भरतपुरी से तमंचे के संग गैंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार,भेजा जेल

0
105

चौसाना। भडी भरतपुरी के यमुना बांध से चेकिंग के दौरान एक गैंगस्टर के आरोपी को हिरासत में लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूसों को भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी बदमाश है,जिस पर गैंगस्टर लगाई गई थी। आरोपी घटना करने की फिराक मे था।

चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव भडी भरतपुरी मे यमुना बांध के आसपास पुलिस चौकी प्रभारी सचिन त्यागी गश्त करते समय चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान पुलिस टीम को गैंगस्टर एक्ट मे निरूद्ध चाहत पुत्र जमशेद निवासी बल्ला माजरा दिखाई दिया। पुलिस ने आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया तो आरोपी भागने लगा। पुलिस टीम ने घेराबंदी करते हुए काफी मशक्कत के बाद आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से एक देशी तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने बताया कि इसी वर्ष आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।चौकी प्रभारी सचिन त्यागी ने बताया कि चाहत बदमाश है जिस पर गैंगस्टर की कार्यवाही की गई थी।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।