25 हजार का इनामी धमाके का वांछित इमाम गंगोह बॉर्डर से गिरफ्तार, पुलिस ने आरोपित के कब्जे से बरामद की विस्फोटक सामग्री 

0
556
चौसाना। बीजेपी नेता की दुकान में 14 सितम्बर को हुए धमाके के मामले में फरार इनामी इमाम को पुलिस ने गंगोह बार्डर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से पोटेशियम नाईट्रेट, गंधक व कांच के टुकडे भी बरामद किए है।
जानकारी के अनुसार बीती 14 सितम्बर को चौसाना पुलिस चौकी के सामने स्थित भाजपा नेता की दुकान पर रखे एक थैले में विस्फोट हो गया था, हालांकि इस विस्फोट में किसी के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ था लेकिन दुकानदारों में दहशत फैल गयी थी। एसपी के निर्देश पर चौसाना चौंकी इंचार्ज समय पाल अत्रि ने मामले की जांच पडताल करते हुए आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली थी जिसमें एक संदिग्ध युवक थैले के साथ दिखाई दिया था जिसके बाद चौंकी इंचार्ज ने अलग-अलग टीमों का गठन कर आरोपितों की तलाश तेज कर दी गयी थी। चौसाना चौंकी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों तैमूर निवासी बल्ला माजरा तथा मोनीश निवासी नाईनंगला को गिरफ्तार कर लिया था जबकि दो आरोपित इमाम दाऊद व हैदर फरार हो गए थे। एसपी सुकीर्ति माधव ने दोनों आरोपितों पर 25-25 हजार रुपये का ईनाम भी घोषित कर दिया था। शुक्रवार को चौसाना चौंकी प्रभारी समय पाल अत्रि ने एक सूचना के बाद गंगोह बार्डर से फरार चल रहे इनामी इमाम दाऊद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपित के कब्जे से विस्फोट में प्रयोग होने वाले पोटेशियम नाइट्रेट, गंधक व कांच के टुकडे भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है जबकि हैदर की तलाश तेज कर दी है। एसपी सुकीर्ति माधव ने चौसाना चौंकी इंचार्ज समय पाल अत्रि व उनकी टीम को पच्चीस हजार रुपए से पुरुष्कृत करते हुए शाबाशी दी।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।