आजादी का जश्न और तुलसी जयंती पर्व *”पराधीन सपनेहुँ सुख नाहिं”, के जीवंत संदेश ने क्रांतिकारियों के लिए चिर ज्वलंत मशाल का काम किया : प्रमोद गोस्वामी
बागपत | बड़ौत नगर के
अग्रसेन भवन में 75 वां स्वतंत्र दिवस एवं गोस्वामी तुलसीदास जयंती का भव्य आयोजन गोस्वामी युवा समिति के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से सम्पन्न हुआ |
देश की आजादी और आज के ही दिन गोस्वामी तुलसीदास जयंती का संयुक्त आगाज होने पर गौरव का अनुभव करते हुए गोस्वामी समाज ने महान संत गोस्वामी तुलसीदास द्वारा निर्धारित देशप्रेम की भावना को सौहार्द, समृद्धि और सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में परिपुष्ट करने की आवश्यकता पर बल दिया गया |इस अवसर पर कहा गया कि गोस्वामी समाज संगठित हो रहा है, यह बहुत ही अच्छी बात है |
पूर्व विधायक प्रत्याशी प्रमोद गोस्वामी जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी ने कहा कि गोस्वामी समाज बहुत बड़ी ताकत है ,हम सबको एक होकर, संगठित होकर बिना किसी भेदभाव के आगे बढ़ते रहना है |हमारे समाज के पहले भी विश्व गुरु शंकराचार्य मंदिर मठ देश के राष्ट्रपति वीवी गिरी ,गोस्वामी तुलसीदास ऐसे बहुत देश योद्धाओं ने देश को गति देने में काम करने के लिए हर समय याद किया जाता है | इन्होंने हर जगह आगे बढ़ने और बढ़ाने का काम किया है |देश के युवाओं को चाहिए कि आपस में संगठित हों समाज का नाम रोशन करें |
विधायक केपी मलिक ने समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव साथ खड़ा होने की बात कही | उधर नगर पालिका अध्यक्ष अमित राणा ने भी अपने विचार रखे और समाज को आगे बढ़ाने के लिए साथ रहने व दुख सुख में हर संभव मदद करने की बात कही |
इस मौके पर मनोज गोस्वामी सत्यवीर गिरी प्रमोद गोस्वामी एडवोकेट कमल गोस्वामी कपिल गिरी सुमित गिरी सतवत आर्य अमित गोस्वामी सुनील गिरी ओम प्रकाश गोस्वामी हरनारायण गोस्वामी आदि मौजूद रहे |
रिपोर्ट :- डा० योगेश कौशिक प्रभारी बागपत के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।
buy accutane no prescription buy isotretinoin order generic isotretinoin