विकसित दिल्ली के लिए भाजपा का दूसरा संकल्प पत्र

0
80

विकसित दिल्ली के लिए भाजपा के संकल्प

✅बिना किसी बहाने -आरोप के दिल्ली की सभी समस्याओं का करेंगे समाधान।
✅आप सरकार के कुशासन और भ्रष्टाचार के खिलाफ एसआईटी का गठन।
✅सरकारी शिक्षण संस्थानों में छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा।
✅युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ₹15,000 और 2 बार के यात्रा व आवेदन शुल्क की प्रतिपूर्ति।
✅अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को ‘डॉ. बी. आर. अंबेडकर स्टाइपेंड योजना’ के तहत ₹1,000 प्रति माह का स्टाइपेंड।
✅Auto-taxi चालकों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा और उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति।
✅घरेलू कामगारों के लिए वेलफेयर बोर्ड, ₹10 लाख का जीवन बीमा, उनके बच्चों के लिए छात्रवृत्ति और 6 महीने की मैटरनिटी लीव।
✅दिल्ली में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों की संख्या दोगुनी।