सीबीएसई बारहवीं बोर्ड परीक्षा 2024 में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भासैअका. की बारहवीं की छात्रा प्रगति शुक्ला केविसं दे.दून संभाग में रही अव्वल

0
1023

*विद्यालय का दसवीं एवं बारहवीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन*

देहरादून 13 मई । सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा 10 वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणामों में पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून के विद्यार्थियों ने सफलता का परचम लहराया।

बड़े गौरव का विषय है कि विद्यालय की कक्षा बारहवीं की छात्रा *प्रगति शुक्ला, केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून संभाग के 45 केंद्रीय विद्यालयों में अव्वल रही।* विद्यालय में तीनों संकायों में समग्र रूप से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए विज्ञान संकाय की प्रगति शुक्ला ने 97.40% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर पायल 96.60 % एवं तृतीय स्थान पर मानविकी संकाय की मान्या रावत 96.40 % अंकों के साथ रहीं।

विद्यालय में कक्षा बारहवीं के 147 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी थी । परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 23 विद्यार्थियों के अंक 90% एवं उससे अधिक रहे । विद्यालय का परिणाम *शत-प्रतिशत* रहा।

विज्ञान संकाय में प्रगति शुक्ला ने 97.40% के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । पायल 96.60 %, आशना खान 96.0% अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं।
मानविकी संकाय में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में प्रथम मान्या रावत 96.40 %, द्वितीय रिया रावत 96.20 % एवं तृतीय योगिता राजपूत 93.20 % रहीं।
वाणिज्य संकाय में प्रथम स्थान पर 95.20% अंकों के साथ साक्षी रही। पल्लवी धामी 95.0% एवं प्रियांशा 93.80℅ ने क्रमशः द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त कर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।
कक्षा दसवीं बोर्ड में विद्यालय के कुल 156 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें से 22 विद्यार्थियों के अंक 90% और उससे अधिक रहे। विद्यालय का कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम भी *शत-प्रतिशत* रहा।
कक्षा दसवीं में आयुष सिंह रावत 96.40% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, आकांक्षा रावत ने 96.0% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा प्रतीक्षा 95.20%अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रही।
विद्यार्थियों की विशिष्ट उपलब्धि से प्राचार्य श्री माम चन्द जी, उप प्राचार्य श्री रमेश चन्द, मुख्य अध्यापक श्री सरोज कुमार वर्मा और सभी शिक्षकगण अत्यंत प्रफुल्लित एवं गौरवान्वित हैं । इस अवसर पर प्राचार्य जी ने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई तथा उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित की ।