लाखों की कीमत के कैमिकल ड्रम बरामद

0
131

पुलिस ने किया मामले का खुलासा, तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

काशीपुर। आईजीएल फैक्ट्री से कानपुर भेजे गये कैमिकल के ड्रम ट्रक समेत लापता होने के मामले का पुलिस खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 26 ड्रम कैमिकल भी बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के चालान कर न्यायालय में पेश किया है।

आवास विकास स्थित लॉजिस्टिक कंपनी के मैनेजर शिव शंकर शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसने कलीरेंट आईजीएल स्पैस्लिटी कैमिकल प्राइवेट लिमीटेड से कैमिकल के 13 लाख कीमत के 35 ड्रम कानपुर ले जाने के लिए रूद्रपुर के ट्रांस्पोर्टर फरमान से वाहन सं. यूपीसीटी-4836 में बुक कराये थे। माल बीती 26 अक्टूबर की शाम 4 बजे आईजीएल से कानपुर जाने के लिए निकला था। जिसे दूसरे दिन प्रातः कानपुर पहुंचना था, परन्तु माल कानपुर नहीं पहुंचा। कहा था कि फरमान की ओर से माल को गबन कर लिए है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी। गुरूवार को सीओ वंदना वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि परमानन्दपुर में स्थित मौ. अहमद, अकील व शाकिर के गोदाम से कैमिकल के कुल 26 ड्रम बरामद कर फरमान निवासी ग्राम ईसापुर मूसापुर थाना हयात नगर जनपद सम्भल, मौ. अहमद निवासी ग्राम रतुआनगला थाना टांडा जनपद रामपुर व अकील अहमद निवासी ग्राम शाहपुरा थाना टांडा जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि आईजीएल से ट्रक में कैमिकल के ड्रम लोड होने के बाद उन्होंने कानपुर न भेजकर यहीं पर उतार लिए थे। बताया कि वह 9 ड्रम बेच चुके हैं। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया। पुलिस टीम में आईटीआई थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार भट्ट, कां. शैलेन्द्र सिंह, गिरीश विद्यार्थी व उमेश तोमक्याल रहे।