राज्यमंत्री राकेश राठौर ने किया मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन , 3 बच्चों को लैपटाप, गर्भवती महिलाओं की गोद भराई व तीन बच्चों का अन्नप्राशन , हरड फतेहपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कार्यक्रम का आयोजन 

0
320
शामली। प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री राकेश राठौर ने रविवार को हरड फतेहपुर स्थित प्राथमिक स्वासथ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर राज्यमंत्री ने 3 बच्चों को लैटपाट, 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 6 माह पूरे कर चुके तीन बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इस अवसर पर दो लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण भी किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सहारनपुर मंडल के लिए नामित मंत्री समूह में प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन राज्यमंत्री राकेश राठौर ने रविवार को अपने जनपद भ्रमण के दौरान थानाभवन के गांव हरड फतेहपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का फीता काटकर उद्घाटन किया। राज्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना कोविड-19 के अंतर्गत 3 बच्चों को लैपटाप, 3 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा 6 माह की आयु पूरी कर चुके 3 बच्चों को अन्नप्राशन कराया। इसके अलावा दो लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। इसके बाद राज्यमंत्री राकेश राठौर ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर महिला वार्ड, टीकाकरण कक्ष, ओपीडी कक्ष, प्रयोगशाला, औषधि कक्ष आदि भी निरीक्षण किया। सीएमओ डा. संजय अग्रवाल ने बताया कि 1 अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक स्वास्थ्य केन्द्र पर 198 डिलीवरी हुई है, इसके अलावा पीएचसी पर कोविड टीकाकरण भी किया जा रहा है। गांव में 95 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि आरोग्य मेले में सभी प्रकार की जांचें, आयुष्मान कार्ड, डिटिजल हैल्थ आईडी कार्ड बनाना, आंगनवाडी कार्यकत्रियों द्वारा गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी देना, स्वास्थ्य विभाग में जितनी भी सुविधाएं हैं वह सभी प्रदान की जाती है। निरीक्षण के दौरान राज्यमंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रिकार्ड रजिस्टर की भी जांच की तथा साफ सफाई की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र तोमर, सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, एडीएम संतोष कुमार सिंह, एएसपी ओपी सिंह, जिला कार्यक्रमाधिकारी संतोष श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. मुनेश, डा. जगमोहन आदि भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।