कैराना। पुलिस ने रेत से भरे एक संदिग्ध डंफर को पकड़ लिया।
कोतवाली पुलिस ने पानीपत रोड से एक रेत के संदिग्ध डंफर को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने डंफर को कोतवाली के निकट लाकर खड़ा कर दिया। पुलिस डंफर की जांच कर रही है। वैसे देखा जाए तो रोज ही ओवर लोड डंफरो की सड़कों पर भर मार हैं रात्रि में भी रेत से भरे डंफरो की आवाजाही निर्विरोध बेधड़क रूप से सड़कों पर देखी जा सकती है। जबकि सायं 6 बजे के बाद इनका चलना वर्जित है ये बताया जाता है। लोगों को भी जागरूक होकर देखना चाहिए की ये निर्धारित समय के बाद अगर सड़क पर कहीं भी दिखाई दे तो इनके फोटो वीडियो बना कर हमें 9990266434 पर भेजें जिससे हम ये सच्चाई शासन को भी दिखा सके। जनपद में तो हर तरफ खनन मानक अनुसार ही चल रहा है?? प्रशासन कहता हैं। आस पास के गाँवों को जागरूक होने की जरुरत है। आप हमें सबूत दे कार्यवाही हम करायेंगे। बेहिचक अपने फोटो व वीडियो जनपद शामली में कहीं की भी हो।पानी में से रेत खनन की हो रात्रि में भी डंफरो की आवाजाही यदि होती दिखाई दे उसके फोटो ओर वीडियो बना कर हमारे वटस्प पर भेजें। जब सुनवाई ना हो तो खुद सबूत के साथ आवाज उठाओ आप सबूत भेजो आगे हमारी जिम्मेदारी। 

sleeping pills prescribed online buy provigil 100mg sale