ब्रेकिंग न्यूज़

0
1948

झिंझाना(शाामली)। सड़क दुर्घटना में सोमवार की शाम 7 बजे घायल युवक की मौत हो जाने पर शव को लेकर परिजनों ने *रात्रि 9 बजे करनाल हाईवे के बेदखेड़ी तिराहे पर लगाया जाम।*
*जाम की सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह, कस्बा इंचार्ज धर्मवीर सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर 5 मिनट में ही समझा बुझा कर खुलवाया जाम।*
परिजनों को इंसाफ दिलाने का दिया भरोसा।
बाद में देर रात शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
सड़क दुर्घटना में घायल दूसरे भाई हुसैन को भी गंभीर रूप से घायल होने पर किया गया रेफर।
करनाल से दवाई लेकर अपने गांव बेदखेड़ी के लिए हाईवे से मुड़ते हुए सामने शामली से फर्राटा भरती आ रही कार की चपेट में आने पर हुई थी सड़क दुर्घटना।
एंबुलेंस के बजाय बाइकों से ही घायलों को लेकर गए
थे शामली।
जहां चालक सादीन पुत्र सलीम निवासी बेेेेदखेडी को मृत घोषित कर दिया गया।
शव को लेकर परिजन पहले गांव पहुंचे बाद में ग्रामीणों के सहयोग पर लिया था हाइवे जाम का निर्णय।