अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, महिला की मौत

0
336

रुद्रपुर। बीती रात गदरपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। इससे महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस के मुताबिक काशीपुर के काजीबाग निवासी राजेश पाल मंगलवार की रात पत्नी 27 वर्ष सोनी पाल के साथ बाइक से काशीपुर जा रही थी। महेशपुर के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। बताया जाता है कि महिला की मौत हो गई। जबकि राजेश पाल चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को एसआई मुकेश मिश्रा ने शव को पंचनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक राजेश पाल पत्नी के बरेली से वापस घर लौट रहे। यहां रम्पुरा में रिश्तेदार से मिलने वापस काशीपुर जा रहे। बताया जा रहा है कि काशीपुर से परिवार के लोग पहुंचे। मृतक के दो बच्चे हैं।