उत्तर प्रदेशताज़ा खबर

**व्यापारी साहस दिवस *प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी का सहारनपुर मंडल एवं जिला शामली ने भव्य स्वागत किया**

शामली। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश सहारनपुर मंडल एवं जिला शामली के तत्वाधान में पदाधिकारी एवं सदस्यों की मीटिंग का आयोजन समाजसेवी मनोज मित्तल पूर्व सभासद के निवास पर किया गया। मीटिंग के मुख्य अतिथि माननीय श्री अजय केसरी प्रदेश अध्यक्ष वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ने सभी से परिचय उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कैबिनेट मंत्री नंदी जी के पुन: प्राप्त जन्मदिन के अवसर को व्यापारी साहस दिवस के रूप में मनाया जाएगा यह प्रतीक होगा इस बात का की व्यापारी जिसको आम व्यक्ति निर्बल मानने लगा है अब और निर्बल नहीं है एक साहसी है, जो भारत की अर्थव्यवस्था में अपने संपूर्ण धन का मुख्य भाग टैक्स के माध्यम से लगता है, इसी टैक्स भारत की सीमाओं पर सैनिक खड़े हैं हवा में वायु सेना खड़ी है, मंगल पर हमारा मिशन गया है।

हैं , समुद्र में सेना के जहाज खड़े हैं, पूरे भारत में सड़कों का नाम निर्माण हो रहा है, भारत की अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर आ रही है, मित्रों तुम निर्बल नहीं हो तुम इस देश के सबसे सबल व्यक्तित्व हो इसलिए व्यापारी साहस दिवस को पूरे जोर से मनाओं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष अरविन्द संगल ने की एवं कार्यक्रम में पवन सिंघल प्रभारी वैश्य समाज उत्तर प्रदेश, प्रदेश संरक्षक श्री नरेंद्र अग्रवाल जी हापुड़, प्रदेश संगठन मंत्री सुनीता गुप्ता मुरादाबाद, प्रदेश उपाध्यक्ष ऋषि केसरी ( मवाना) ने‌ भी सभा को संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के मंडल प्रभारी डा राजेंद्र गोयल जी ने किया ।

इस अवसर पर मंडल कोषाध्यक्ष रवि संगल, अरविंद संगल चेयरमैन नगर पालिका परिषद शामली, संरक्षक विनोद गोयल एडवोकेट, जिला अध्यक्ष पंकज गुप्ता, नगर अध्यक्ष गौरव गोयल, जिला अध्यक्ष अंजलि गर्ग,व शिवाक गर्ग, वीना अग्रवाल, प्रदीप संगल, रामनाथ संगल, पवन‌ लैमन, किशन गर्ग, कमल बंसल, सुनीता गुप्ता स्वास्थ्य मंच, मनोज कुमार, शानु , शालू गर्ग, मीनाक्षी बंसल, रश्मि जैन,रेखा गोयल आदि मौजूद रहे।

रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।

Related Articles

Back to top button