पिथौरागढ़ 12 मई । जमानत मिलने के बाद पिछले सात साल से फरार चल रहे एक व्यक्ति को एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शराब तस्करी में मामले में फरार था जिस पर पांच हजार रूपये का ईनाम भी घोषित था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी शराब तस्कर संदीप कुमार पुत्र राजवीर सिंह द्वारा हरियाणा से अवैध शराब लाकर पिथौरागढ़ में बेची जाती थी जिसे पिथौरागढ़ पुलिस ने 21 जुलाई 2017 को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया था। आरोपी जमानत मिलने के बाद से लगातार फरार चल रहा था। न्यायालय द्वारा आरोपी को 24 अक्टूबर 2018 में मफरूर घोषित किया गया था जिस पर पुलिस द्वारा 5 हजार रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसे एसओजी व पुलिस ने बीती रात सोनीपथ हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही जारी है।