प्रथम श्वास फाउंडेशन के सदस्यों ने कुष्ठ आश्रम ऋषिकेश को दिया राशन एवम दैनिक जरूरत का सामान

0
480

देहरादून 10 मार्च। प्रथम श्वास फाउंडेशन के सदस्यों को कुछ पुण्य अर्जित करने का सौभाग्य मिला। संस्था के कुछ सदस्य कुष्ठ आश्रम ऋषिकेश गए। वहाँ सबके सहयोग से एक ट्रक राशन,दूध एवम अन्य दैनिक जीवन यापन का सामान दिया।
संस्था के सदस्य अपने घर से कढ़ी, चावल, सब्जी, रोटी बना कर ले गये। जिसे सबने मिलकर कुष्ठ रोगियों को खाने को दिया।
संस्था की सचिव अनामिक ने बताया कि यदि आपके थोड़े से प्रयास से किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाये, इससे ज्यादा सुख की अनुभूति कहीं और नहीं है। ऐसा हम सबका मानना है। हम सब बहुत भाग्यशाली हैं कि भगवान भोले ने हमें इस लायक समझा है।
इस पुण्य कार्य को करने के लिए हम सब तो वहाँ गये ही थे, अन्य सबने यथा संभव सहयोग भी दिया। भक्ती,इन्दू,रमा वर्मा, नीरा,कुमकुम,अर्पिता,मोना,निमिषा,  सीमा, अलका,संगीता,मनजीत,रवींद्र,विनीत, अनामिका जिंदल,सावित्री,पुष्पा,अनूपा, सुमन जैन,सुमन नागलिया,डा कौशिक,डा के एम अग्रवाल,पूजा अग्रवाल,पूजा,प्रीति धीमान,सुमन पाण्डेय,रीता कपूर, रेखा,मानिक चावला,अनु सभी का संस्था की सचिव अनामिका जिन्दल ने दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया।