संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत

0
365

रुद्रपुर। थाना ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक युवक घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से जानकारी लेने के बाद शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम को भेजा है।
पुलिस के अनुसार सोमवार की रात ट्रांजिट कैंप के वार्ड 9 शिवनगर निवासी 40 लक्ष्मी शंकर पुत्र राधेश्याम की घर में ही संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर ट्रांजिट कैंप पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों से मामले में जानकारी ली। इसके बाद पुलिस ने शव को मोर्चरी भिजवाया। मंगलवार को पुलिस ने शव को पंचनामा की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार मृतक सिडकुल की किसी कंपनी में काम करता था। कंपनी से आने के बाद घर में स्थित किराने की दुकान पर भी बैठता था। मृतक के दो बच्चे हैं। पुलिस का कहना था कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारणों का पता चलेगा। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है।