देहरादून। ऋषिकेश में बीती रात मोबाइल की दुकान में अचानक आग लगने से क्षेत्र में अफरा तफरी फैल गयी। सूचना मिलने पर पुलिस व फायर सर्विस ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया जिसके बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली। आग से लाखोें रूपये के सामान जलने की बात कही जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 11 बजे ऋषिकेश क्षेत्रांर्तगत तिलक रोड पर स्थित मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान दुकान के अंदर दो लोग काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण शाट सर्किट बताया जा रहा है। अचानक आग लगती देख दोनों कर्मचारी वहां से बाहर भागे। उनके निकलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान से ऊंचीकृऊंची लपटें उठने लगी। इस दौरान दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसकृपास की दुकानों को भी आग की चपेट में आने से बचा लिया।