एटीएम लूटने आए पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार

0
121

बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस व एटीएम तोड़ने के लिए लाए गए औजार बरामद

एटीएम में मौजूद थी लाखों रूपए की रकम

हरिद्वार। थाना कनखल पुलिस ने एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाशों के कब्जे से तमंचे, कारतूस व एटीएम तोड़ने के लिए लाए गए औजार आदि बरामद हुए हैं। गिरफ्तार किए गए सभी बदमाश लकसर व पथरी क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसएसपी अजय सिंह ने पुलिस टीम को पांच हजार रूपए नकद ईनाम देने की घोषणा की है। बीती रात चेतक पुलिसकर्मी हेडकांस्टेबल सुनील राणा व कांस्टेबल गजय तोमर गश्त पर थे। गश्त करते हुए जब दोनो जगजीतपुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक के पास पहुंचे तो बैंक के एटीएम के अंदर से आवाजें सुनाई दी। दोनों ने नजदीक जाकर देखा तो बैंक के बाहर रखे जनरेटर की आड़ में एक लड़का खड़ा दिखाई दिया। दोनों ने लड़के को दबोच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि उसके अन्य साथी एटीएम में मौजूद कैश लूटने का प्रयास कर रहे हैं। उसे निगरानी के लिए बाहर खड़ा किया गया है। इस पर दोनों पुलिसकर्मियों ने थाने को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाने से तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और एटीएम में मौजूद चार अन्य बदमाशों को दबोच लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम अमन पुत्र मुकेश, अभिषेक निवासी मुंडाखेड़ा लक्सर, विशाल, दीक्षांत व नरेश निवासी पथरी बताए। बदमाशों के कब्जे से दो तमंचे, 2 कारतूस, कुल्हाड़ी, हथोड़ी, छेनी, मिर्च पाउडर, सिक्योरिटी लॉक सिस्टम आदि बरामद हुआ। थाना प्रभारी नरेश राठौड़ ने बताया कि एटीएम में 13, 54,000 रूपए थे। बदमाश एटीएम को तोड़ चुके थे और रकम लेकर फरार होने ही वाले थे। बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में थाना प्रभारी नरेश राठौड़, एसआई अंशुल अग्रवाल, एसआई भजराम चैहान, हेडकांस्टेबल सुनील राणा, गजय तोमर, संतोष, बालकराम व महावीर शामिल रहे।