दिनभर की खरीदारी, शाम को गानों पर थिरके शहरवासी

0
316

द मलंग आर्ट की ओर से 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेला आयोजित
लोगों ने स्वादिष्ट व्यंजनों का उठाया लुत्फ 

देहरादून। दा मलंग आर्ट की ओर  से आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। पांचवे दिन शहरवासियों ने आयोजनों का जमकर लुफ्त उठाया। इस दौरान मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल्स पर दिनभर शहर वासियों ने खरीदारी करने के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया। शाम करीब सात बजे सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट मंच पर पहुंचे और अपने गायन से समा बांध दिया। पांचवी दिन की सांस्कृतिक संध्या सिंगर भूमिका मलिक और अनिल भटट के नाम रही, दोनों गायक कलाकारों ने एक से बढकर एक प्रस्तुतियां देकर लोगों को देर रात तक झूमने पर विवश कर दिया।
जहां भूमिका मलिक ने राम चले लीला, रस्के कमर , लग जा गले, पिया तू महबूव ऐ मेरा दिल, और केसरिया गाने गा कर युवा रात तक जमकर थिरकते रहे और उन्होंने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को झूमने पर विवश कर दिया तो वहीं अनिल भट्ट ने राजस्थान फॉक गाने घूमर, मेरा रस्क कमर, धरती सुनहरी अंबर नील,दमादम मस्त कलंदर, संदेश आते है आदि मशहूर गाने सुनाकर युवाओं को थिरकने पर मजबूर किया। कई गीत पर दून के युवा झूम उठे। गायक के चाहने वाले मोबाइल से वीडियो बनाने, फोटो लेने के साथ मंच तक पहुंच गए। इन पर भी श्रोता खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। मेला आगामी 14 फरवरी तक  प्रदर्शनी में सुबह दस से रात्रि दस बजे तक अलग अलग कार्यक्रमों का आनंद लेने के साथ ही यहां शिल्प कलाओं की खरीददारी भी की जा सकेगी। इस मौके पर दा मलंग प्रदर्शनी के आयोजक ऋषि कुमार झा, लोकल कॉर्डिनेशन करने वाले सिनमिट कम्युनिकेशंस के डायरेक्टर दलीप सिंधी और राजीव मित्तल सहित कई लोग मौजूद रहे।