विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारियां हुई तेज

0
137

एसडीएम ने बैठक कर की रूपरेखा तैयार

मसूरी। विंटर  लाइन कार्निवाल को लेकर उप जिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बता दें कि आगामी 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक विंटर लाइन कार्निवाल का आयोजन किया जाना है जिसमें लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के नामचीन कलाकारों और पंजाबी गायक मान के साथ ही नेपाली कलाकारों को शामिल किया गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि 26 दिसंबर को सर्वे मैदान से सांस्कृतिक झांकी निकाली जाएगी जिसमें लोक वाद्य यंत्रों के साथ स्थानीय और प्रदेश स्तर के कलाकार शामिल होंगे। झांकी सर्वे मैदान से शुरू होकर लंढौर बाजार माल रोड से गांधी चौक तक जाएगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह नेगी, प्रीतम भरतवाण, मीना राणा, संगीता ढौंडियाल के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे उन्होंने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए कबड्डी कैरम ट्रेकिंग हाफ मैराथन डिबेट कंपटीशन पेंटिंग ट्रैकिंग फैशन शो मॉडलिंग आदि भी कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पहाड़ी उत्पादों और व्यंजनों के लिए फूड फेस्टिवल का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। इस मौके पर होटल एसोसिएशन के महासचिव अजय भार्गव, आरएन माथुर, मोहन पेटवाल, कुशाल राणा, पुष्पा पडियार, नरेंद्र पडियार, कोतवाल डीएस कोहली, अनिल गोदियाल, मसूरी स्पोर्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरत सिंह रावत आदि मौजूद रहे।