पुलिस के हत्थे चढ़े अवैध हथियारों के सौदागर

0
109

अवैध चार पिस्टल, 3 तमंचे 76 कारतूस बरामद, साल भर से कर रहे थे कारोबार 

किच्छा। कोतवाली पुलिस ने संघन चैकिंग अभियान चलाते हुए चार अवैध पिस्टल, तीन तमंचों, 32 बोर के 56, 315 बोर के 20 कारतूस सहित बाईक सवार दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों में से एक का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है।

देर रात्रि वरिष्ठ उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पिपलिया मोड़ पर चैकिंग के दौरान कलकत्ता फार्म जाने वाले तिराहे पर सामने से आ रही बाईक संख्या यूके 06 एजी 3691 को रोकने पर बाईक सवार शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी रिसौली फार्म थाना बहेड़ी, स्मित सिंह उर्फ मन्नी निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने दोनो आरोपियों के पास से 4 पिस्टल, 3 देशी तमंचे 32 बोर के 56, 315 बोर के 20 कारतूस बरामद किये। पुलिस ने बताया कि आरोपी ग्राम दरियाईगंज एटा से सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाते है तथा किच्छा, पुलभट्टा, सितारगंज, शक्तिफार्म, रुद्रपुर आदि क्षेत्रो में बेचते हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी पिछले एक वर्ष से अवैध हथियार बेचने के कार्य में लिप्त थे। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने का0 देवराज सिंह को मैन ऑफ द मंथ का अवार्ड दिये जाने सहित पुलिस टीम को ईनामो की बौछार की। इस दौरान टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुनीत सुतैड़ी, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश नेगी, का0 देवराज सिंह, बृजमोहन सिंह, भगवत परिहार, उमेद सिंह, भूपेन्द्र आर्या मौजूद थे।