राज्य में हो रहे है विकास के नए आयाम स्थापित: कोठियाल

0
256

मातृ शक्ति व आम जन के हित में काम कर रही है धामी सरकार

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के कुशल नेतृत्व तथा प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग दर्शन में राज्य में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे है। वहीं अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सरकार और उसके कार्य पहुंच रहे है जो कि भाजपा की बड़ी उपलब्धि है। भाजपा महानगर कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश प्रवक्ता कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड विधानसभा ने व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण एवं ज़रूरी दो ऐतिहासिक विधेयक पास किए हैं। पहला जबरन या प्रलोभन देकर होने वाले धर्मांतरण पर रोक के उद्देश्य से उत्तराखंड धार्मिक संशोधन विधेयक, जो देवभूमि के सांस्कृतिक स्वरूप व जनसंखिकीय संतुलन को बनाए रखने के लिए नितांत आवश्यक था। दूसरा प्रदेश की आधी आबादी (मातृ शक्ति) के जीवन स्तर में सुधार व उनका पूरा हक देने की दिशा में मील का पत्थर साबित होने वाला क्षैतिज महिला आरक्षण विधेयक जो प्रदेश की मातृ शक्ति की आर्थिक क्षमता व सामाजिक कार्यों में भागेदारी को बढ़ाने एवं उनके योगदान व स्वाभिमान को सम्मान देने का प्रयास है। अब मुख्यमंत्री धामी सरकार ने इस विधेयक को सदन में पास करवाकर इसे कानूनी रुप दे दिया है जो मौजूदा सरकार का मातृ शक्ति के प्रति कृतज्ञ भाव को प्रदर्शित करता है। भाजपा महानगर कार्यालय पर हुई प्रेस वार्ता में महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल, महामंत्री रतन चौहान, आईटी सेल प्रभारी अनुराग भाटिया, सोशल मीडिया प्रभारी श्याम सिंह चौहान, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र सिंह ढिल्लों, सौरभ कपूर, संदीप मुखर्जी, विजय थापा आदि मौजूद रहे।