मानव तस्करी, लैंगिक न्याय व उत्थान पर हुआ मंथन

0
116

दो दिवसीय न्यायिक सेमिनार का हुआ समापन

नैनीताल भवाली।  उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी के तत्वावधान में मानव तस्करी, लैंगिक न्याय और समाज के कमजोर वर्गों का उत्थान विषयक से संबंधित दो दिवसीय न्यायिक सेमिनार का रविवार को समापन हुआ। सेमीनार में  मानव तस्करी, लैंगिक न्याय मानव तस्करी पर अंकुश से संबंधित अदालतों व विधिक प्राधिकरणों की भूमिका, बचपन बचाव आन्दोलन, प्रदत्त समता के मूल अधिकारों को रेखाकित, विचाराधीन मुकदमों, महिलाओ पर घरेलू अंहिसा, पोस्को आदि अपराधो को रोकने, मुर्दो पर गहनता से चर्चा व परिचर्चा की गई। जिसमे समाज के कमजोर तबके के जनमानस तक इन कानूनों को लेकर जागरूकता में कमी है। जिसके लिए आम जनमानस को जागरूक करने की जरूरत है। कार्यक्रम मे जनपदो से भी जज, अधिकारी वर्चुवल जुडे रहे। सेमीनार में सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति एस. रविन्द्र भट्ट , सुधांशु धूलिया, न्यायमूर्ति विपिन सांघी, न्यायमूर्ति संजय कुमार मिश्रा, वरिष्ठ न्यायाधीश उच्च न्यायालय उत्तराखंड न्यायमूर्ति  मनोज कुमार तिवारी, न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, आरसी खुल्बे, रजिस्ट्रार जनरल विवेक भारती शर्मा, पूर्व जस्टिस यूसी ध्यानी, धन्जय टीगल, डीजीपी आशोक कुमार, विश्वविद्यालय लखनऊ की विषय विषेज्ञय डा प्रीति सक्सेना,  निदेशक, उजाला नितिन शर्मा, कमांडर अशोक कुमार, डीआईजी नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी पंकज भट्ट के साथ ही एनजीओ, अधिवक्ता, विभिन्न विभागों के अधिकारी आदि मौजूद रहे।