नाइजीरिया में बंधक बनाए गए सौरभ का कुछ पता नही,परिजनों की बढ रही चिंता

0
115

हल्द्वानी। अफ्रीकी देश गिनी के बाद अब नाइजीरिया में बंधक बने हल्द्वानी के सौरभ स्वार के अब तक घर न लौट पाने से स्वजनों में चिंता बढ़ती जा रही है। उनके समर्थन में अब शहर के कई संगठन भी एक होने लगे हैं। बीते रोज सौरभ के स्वजनों व जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम मनीष कुमार को ज्ञापन सौंप मदद की गुहार लगाई थी। अब शनिवार को स्वजनों ने कई संगठनों के साथ मिलकर बुद्ध पार्क में प्रदर्शन कर सौरभ को वापस लाने की मांग की। इस दौरान उनकी पत्नी बेहोश हो गई, जिन्हें आसपास के लोगों ने संभालाप् बीते 14 अगस्त को गिनी की नौसेना ने नाइजीरिया से कच्चा तेल लेकर जा रहे शिप एमटी हीरोइक ईडल को पकड़ लिया था। इस शिप में 16 भारतीय समेत 26 लोग सवार थे। 16 भारतीयों में दो उत्तराखंड के हैं, जिनमें देहरादून के तनुज मेहता और हल्द्वानी के गौलापार के सौरभ स्वार शामिल हैं। सौरभ ने फोन पर जागरण संवाददाता को बताया था कि नाइजीरिया के इशारे पर उनके जहाज हो गिनी की नौसेना ने कथित तेल चोरी के आरोप में पकड़ा है। हालांकि चार महीने बीतने के बाद भी अभी तक वे लोग चोरी की बात साबित नहीं कर सके हैं।दो दिन पहले हुई बातचीत में सौरभ ने बताया था कि गिनी की नौसेना अब सभी लोगों को नाइजीरिया के हवाले करने जा रही है। इसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। सौरभ से संपर्क न हो पाने से हल्द्वानी में उनके स्वजनों की चिंता बढ़ गई है। वह प्रशासन के साथ ही उत्तराखंड और भारत सरकार से भी गुहार लगा चुके हैं, मगर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में स्वजन परेशान हैं।