राज्य कर विभाग ने मारा तीन होटलों में छापा

0
162

कर चोरी पकड़ी, अब होगी कड़ी कार्रवाई

मसूरी। मसूरी। राज्य कर विभाग ने एक व्यापारी के तीन होटलों में छापा मारा व मौके पर जाकर जांच की जिसमें कर चोरी का मामला संज्ञान में आया है।
छापे की जानकारी देते हुए राज्य कर सहायक आयुक्त केके पांडे ने बताया कि एक व्यापारी के तीन होटलों में छापा मारा गया व जिसमें कर चोरी का मामला सामने आया है। उन्होंने बताया कि तीनों होटल के भवन स्वामी ने बताया कि उन्होंने न्यूडेज वेंची के स्वामी के साथ अनुबंध किया गया है। जांच में पाया गया कि होटल जीएसटी पोर्टल पर दर्ज नहीं है। न ही उनके द्वारा होटल व्यवसाय के लिए पंजीकरण लिया गया है। उन्होने बताया कि इनके द्वारा ठेकेदारी एंव अन्य सेवाओं के लिए पंजीकरण लिया गया है। जांच में यह भी पाया गया कि उनके द्वारा पंजीकरण लिए जाने से आज की तिथि तक न तो कोई रिटर्न फाइल की गई है और न ही कोई कर जमा करवाया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग लगातार होटलों की जांच कर रहा है ताकि कर चोरी के मामलों को सामने लाया जा सके। जांच में असिस्टेंट कमीश्नर राज्य कर, राज्य कर अधिकारी महेश चंद्र जोशी आदि शामिल थे।