अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर श्री गजानन गणेश की विदाई

0
175

झिंझाना। कस्बे में गणेश विसर्जन शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने अनेक जगह पुष्प वर्षा की तो कहीं कहीं गणेश जी का स्वागत और पूजन कर आशीर्वाद लिया गया।

    मोहल्ला ब्रह्मणान स्थित राम श्याम दुर्गा मंदिर में गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की प्रतिमा को पूजन कर प्रतिस्थापित किया गया था। श्रद्धालु भक्तों द्वारा सुबह शाम गणेश जी का पूजन अर्चन करने के साथ ही महिलाओं द्वारा दोपहर के बाद संकीर्तन किया जा रहा था। पुरोहित वीरेंद्र दत्त द्वारा विधि विधान से पूजन कार्य कराया जा रहा था। हवन यज्ञ कर गणेश पूजन कार्य संपन्न कराया गया। दोपहर 2:00 बजे गणेश विसर्जन शोभायात्रा का शुभारंभ ढोल और डीजे की धुन पर शुरू हुआ। महा आरती मोहल्ले के वृद्ध एवं पूर्व सभासद कृष्ण चंद गोयल द्वारा की गई। इस अवसर पर व्यापारी नेता आशीष मित्तल , हितकर मित्तल , पत्रकार प्रेम चंद वर्मा , सुरेंद्र गुप्ता , सहित युवा टीम एवं महिलाएं उपस्थित रही।शोभायात्रा मुख्य बाजार होते हुए देर शाम मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में युवा टीम नाचते गाते आगे बढ़ रही थी। जिसके बाद युवा साथियों की टीम भगवान गणेश जी की प्रतिमा को लेकर यमुना नहर पर पहुंची और गणेश प्रतिमा जी को जल में प्रवाहित कर श्रद्धा भाव के साथ गणेश प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। गणेश पूजन के इस कार्यक्रम में युवा टीम में आलोक शर्मा ,आकाश गोयल ,हिमांशु वर्मा ,मयंक , शिवम रोहिल्ला , शिवम मित्तल , आशीष बिंदल , वैभव मित्तल , आदि का सहयोग सराहनीय रहा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज जिला प्रभारी जनपद शामली।