सड़क हादसे में कार चालक की मौत, अन्य चार गंभीर

0
325

पौड़ी। थापली-अणेथ मोटर मार्ग पर एक टैक्सी कार दुघर्टना में वाहन चालक की मौत हो गई, जबकि अन्य 4 गंभीर घायल हो गये। स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का उपचार जारी है।
थानाध्यक्ष पौड़ी विनोद गुसांई ने बताया कि थापली से अणेथ गांव को जा रही टैक्सी कार आरटिगा कार अणेथ बैंड के समीप अनियंत्रित होकर करीब 100 मीटर लुढ़कते हुए दूसरी सड़क पर जा गिरी। इस दुर्घटना में देहरादून निवासी वाहन चालक दीपक सिंह (36) पुत्र विजय सिंह की जिला अस्पताल लाते समय मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में अणेथ गांव के ही विष्णु (25) पुत्र महेंद्र, अखिलेश (27) पुत्र मथुरा प्रसाद, निखलेश (24) पुत्र मथुरा प्रसाद और बंटी (25) पुत्र हरि सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना होने पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।