देहरादून। पछवादून में पुलिस ने दो शातिर चोरों को दबोचा है। आरोपियों के पास से भारी मात्रा में असलहा बरामद किया गया है। साथ ही चोरी की दो मोटरसाइकिल को भी जब्त किया है। फिलहाल, पुलिस दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार विकासनगर के विवेक विहार वार्ड नंबर 6 निवासी दीपक बिजल्वाण ने कोतवाली विकासनगर में मोटरसाइकिल चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया और आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। वहीं, पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी की मोटरसाइकिल लेकर शक्ति नहर के किनारे-किनारे विकासनगर से बाहर जाने वाले हैं। जिसमें मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट भी बदली हुई है। जिस पर पुलिस की टीम शक्तिनहर के किनारे पुल नंबर दो के पास पहुंची और वाहनों की चेकिंग की। जहां दो आरोपी गुलबहार और सलमान को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। जिनमें से एक मोटरसाइकिल की नंबर प्लेट बदली हुई थी। साथ ही आरोपियों के पास से 315 और 32 बोर के दो तमंचे, 315 बोर के 9 जिंदा कारतूस, 32 बोर के 4 कारतूस बरामद किया गया है। कोतवाली विकासनगर प्रभारी निरीक्षक एसएचओ रविंद्र शाह प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 420/411 आईपीसी की वृद्धि की गई है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।.