यात्रियों से बदसलूकी करने वाले सिपाही को डीजीपी ने किया निलंबित।

0
389

बड़कोट । यात्रियों के साथ बदसलूकी करने वाले पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने तीर्थयात्रियों के साथ मधुर व्यवहार करने की सलाह पुलिसकर्मियों को फिर से दी है। चेतावनी भी दी यदि उत्तराखंड पुलिस की छवि धूमिल करने की कोशिश जो भी पुलिसकर्मी करेगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि उत्तरकाशी केवल कोर्ट में पुलिस कर्मी द्वारा यात्रियों को परेशान किए जाने से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसका संज्ञान लेकर उन्होंने तत्काल मामले में जांच करने के निर्देश उत्तरकाशी एसपी को दिए जांच में कॉन्स्टेबल अंकुर चौधरी थाना बड़कोट यात्रियों को परेशान करने के मामले में आरोपी साबित हुआ जिसके बाद तत्काल एक्शन लेते हुए कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया। बताया कि सुरक्षित एवं सुगम यात्रा हेतु उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। चाराधाम यात्रा के दौरान पुलिस “अतिथि देवो भवः” की थीम पर कार्य कर रही है। यात्रा के दौरान श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जायेगी। पुलिस की छवि धूमिल करने वाले पुलिसकर्मी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा, ऐसे पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी।