अपराधउत्तर प्रदेशताज़ा खबर
ट्रक में भरकर ले जाई जा रही थीं 15 गाय और 1 बछिया, शामली पुलिस ने चार तस्करों को दबोचा
शामली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी बिड़ौली के सामने शामली-करनाल हाईवे पर चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 15 गाय और 1 बछिया बरामद की है। पुलिस ने मौके से चार पशु तस्करों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान देवेंद्र सिंह, सोनू चौहान, निशान सिंह और गुरुदीप (सभी निवासी पंजाब) के रूप में हुई है। ये लोग ट्रक (PB11CP 5963) में क्रूरतापूर्वक पशुओं को भरकर ले जा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना झिंझाना में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तारी टीम में उपनिरीक्षक अजयपाल सिंह समेत पांच पुलिसकर्मी शामिल रहे।
रिर्पोट : चौसाना से शकील राणा के साथ सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।