उत्तर प्रदेशताज़ा खबरराज्य

मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन, लगाई टेबिल

शामली। आगामी दस मार्च को होने वाली जनपद की तीनों विधानसभा सीटों की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी है। प्रशासन द्वारा नवीन मंडी स्थल पर मतगणना को देखते हुए टेबल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार आगामी दस मार्च को जनपद की तीनों विधानसभा सीटों शामली, कैराना व थानाभवन के लिए मतगणना शुरू होगी। मतगणना की तारीख को नजदीक आता देखकर जिला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। प्रशासन द्वारा नवीन मंडी स्थल स्थित मतगणना स्थल पर टेबिल लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। दस मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना प्रारंभ होगी जिसके लिए कडी सुरक्षा व्यवस्था भी की जाएगी।
रिपोर्ट :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।

Related Articles

Back to top button