राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष निर्वाचित होने पर वीर नरेश जैन को जैन समाज देहरादून ने किया सम्मानित।

0
437

देहरादून 6 मार्च आज गांधी रोड स्थित जैन धर्मशाला में दिगंबर जैन समाज द्वारा भारतीय जैन मिलन के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष वीर नरेश चंद जैन को पगड़ी पहनाकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर उनका इस पद पर मनोनयन के लिए स्वागत किया गया। जैन समाज के अध्यक्ष श्री विनोद जैन एवं महामंत्री श्री हर्ष जैन ने श्री नरेश चंद जैन को समाज की ओर से सम्मानित किया और कहां कि देहरादून जैन समाज के लिए यह बहुत ही गर्व की बात है। वीर नरेश जैन ने अपने उद्बोधन में कहा की यह मेरे लिए भी बहुत गर्व की बात है कि मुझे राष्ट्रीय नेतृत्व में महत्वपूर्ण पद मिला है, यह सब मेरे समाज की ही देन है, भारतीय जैन मिलन की जन्मभूमि देहरादून होने का भी बड़ा महत्व है, मैं यह दायित्व पूर्ण निष्ठा के साथ निभाऊंगा । समाज के लोगों को उन्होंने इस सम्मान के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर उत्तराखंड जैन समाज के अध्यक्ष सिंह सुखमाल चंद जैन दिगंबर जैन महासमिति के संभागीय अध्यक्ष वीर राजेश जैन जैन भवन के अध्यक्ष प्रवीण जैन मंत्री संदीप जैन भारतीय जैन मिलन के क्षेत्रीय मंत्री डॉ संजीव जैन श्री महेंद्र जैन,जैन मिलन सुभाष नगर के अध्यक्ष वीर प्रमोद जैन पूर्व अध्यक्ष वीर गोपाल सिंघल एवं जैन मिलन माजरा के वीर संजीव जैन और प्रदीप जैन सहित समाज के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।