चंपावत हादसे पर राष्ट्रपति कोविंद, पीएम मोदी ने जताई शोक-संवेदना।

0
292

देहरादून। चम्पावत जिले में 21 फरवरी की रात भीषण हादसे अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं। इस हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री सीएम पुष्कर धामी ने ट्वीट कर पीड़ित परिवार के प्रति शोक संवदेना व्यक्त की है। इसके अलावा पीएमओ ने ट्वीट कर मृतक परिवारों व घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से मुआवजे की भी घोषणा की है।
चम्पावत हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताया है। राष्ट्रपति भवन के हैंडल से ट्वीट कर कहा कि उत्तराखंड के चंपावत में हुए सड़क हादसे में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर सुनकर बहुत व्यथा हुई। दुःख की इस घड़ी में, शोक संतप्त परिवारों के प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि उत्तराखंड के चंपावत में हुई दुर्घटना हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों की मृत्यु हुई है, मैं उनके परिजनों के प्रति अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।