देहरादून 07 फरवरी । बालीवुड के एक्शन सुपर स्टार खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर एक्टर अक्षय कुमार उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बनेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनने का सुझाव दिया गया है, जिसे अक्षय कुमार ने स्वीकार कर लिया है। वे यहां के ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने अक्षय की तारीफ करते हुए कहा कि वे एक कलाकार के साथ ही अच्छे इंसान भी हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार ने आज सुबह उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में सीएम आवास पर मुलाकात की। इस दौरान कई विषयों पर चर्चा हुई। सीएम धामी ने बताया कि अक्षय कुमार को यहां ब्रांड एंबेसडर के रूप में काम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिसे उन्होंने मान भी लिया है। मुख्यमंत्री ने अक्षय कुमार को अंगवस्त्र पहना कर और चारधाम का मॉडल देकर सम्मानित किया।
अक्षय कुमार आजकल मसूरी में एक फिल्म की सूटिंग कर रहे हैं इसी क्रम में आज एक स्कूल में बच्चों के साथ बात करते हुए दृश्य फिल्माए।