दीप प्रज्वलित कर डीएम ने किया मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ

0
346

शामली। जनपद के राजकीय इण्टर कॉलिज,लिलौन में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कहा कि पहले मुख्यमन्त्री अभ्युदय योजना का शुभारंभ  प्रदेश के मंडल स्तर पर किया गया था,और आज से मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना प्रदेश में जनपद स्तरों पर भी शुरुआत हो रही है।जिलाधिकारी ने जनपद में योजना के शुभारंभ के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी करने वाले उपस्थित बच्चों से कहा कि बिना मेहनत के जीवन में कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता है,इसलिए मेहनत स्वयं करनी है,क्योंकि सफलता को पाने के लिए जब तक आप अपने मन को पक्का नहीं करोगे जब तक सफलता मिलना मुश्किल होगा।जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि विषय विशेषज्ञ आपके बीच में आएंगे और वह आपकी तैयारी कराएंगे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोविड-19 का समय चल रहा है,सोशल डिस्टेंसिंग का सभी ध्यान रखें।जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों को जीवन में सफलता के गुरु बताएं और कहा कि आज ऑनलाइन का जमाना है इसलिए सभी को हाई-टेक होने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि बहुत सी प्रतियोगिताओं से संबंधित चीजें ऑनलाइन प्राप्त हो जाती है, जिसमें भारत सरकार व प्रदेश सरकार की जो साइट है,उनको भी चेक किया जाए जिससे आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले कोई भी दो न्यूज़पेपर पेपर पढ़ सकते हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी सेवा में जाने के लिए आप को पॉजिटिव व नेगेटिव दोनों की जानकारी होना बहुत आवश्यक होता है। इसलिए न्यूज़पेपर, करंट अफेयर्स,व मंथली मैगजीन के साथ-साथ किसी एनसीईआरटी की किताबों का अध्ययन भी  बहुत जरूरी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कम टाइम में ज्यादा प्रश्न हल करने की क्षमता हो इस उद्देश्य से अपना पढ़ने का समय निर्धारण करें और पूरे मनोयोग के साथ अपनी तैयारी करें। जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से अपनी सफलता के विषय में भी जानकारी दी गई।जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि फेसबुक,व्हाट्सएप एवं अनावश्यक चीजों से हटकर से बस पढ़ाई करनी है,यह मन में ठान लेनी है,इस बात को अपने जीवन का उद्देश्य बनाते हुए एक पॉजिटिव सोच के साथ अपने टारगेट को तय करें, सफलता जरूर मिलेगी।इस दौरान उन्होंने ने उपस्थित बच्चों से यह भी कहा कि नेगेटिव सोच रखने वाले दोस्तों से दूर रहे अच्छे दोस्त बनाएं और इस योजना से अपने साथ अन्य बच्चों को भी और जोड़ें। उन्होंने कहा कि जनपद में नये पीसीएस अधिकारी आए हैं, वह भी सप्ताह में एक बार आपके बीच में आएंगे। कार्यक्रम के अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित बच्चों से कहा कि बैंक यूपीएससी के अलावा सभी प्रकार की परीक्षा में बैठे।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आपको सभी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।कार्यक्रम के अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत वर्ष मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना को मंडल स्तर पर संचालित किया गया था।उन्होंने बताया कि जनपद में अब तक 108 बच्चे लिस्टेड हो गए हैं। जिन हेतु पैनल पर टीचर की व्यवस्था होगी के अलावा विभिन्न प्राइवेट कोचिंग सेंटर से भी अच्छा पढ़ाने वालो को बुलाया जाएगा ताकि बच्चों का भविष्य संवारा जा सके।उन्होंने कहा कि डिग्री कॉलेज,व इंटर कॉलेज में भी जो अच्छे अध्यापक है उनके द्वारा भी बच्चों को पढ़ाया जाएगा।साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी बीच-बीच में अपना समय दिया जाएगा। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बच्चे घर पर रहकर ही पढ़ाई कर सकें उसके लिए एक यूट्यूब चैनल भी बनाया गया है।जिला समाज कल्याण अधिकारी शामली रचना शर्मा द्वारा बताया गया कि राजकीय इण्टर कॉलिज,लिलौन में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद शामली में शुभारम्भ किया गया।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 16.02.2021 से प्रदेश के 18 मण्डलों में पूर्व से संचालित थी जिसका विस्तार करते हुए अब प्रदेश के 57 जनपदों में भी इसका संचालन प्रारम्भ हो गया है। योजनान्तर्गत उ0प्र0 प्रबन्ध एवं प्रशासन अकादमी के पाठयक्रम के आधार पर विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे-सिविल सेवा, पी0सी0एस0, जे0ई0ई0, नीट, एन0डी0ए0, सी0डी0एस0 हेतु प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को जनपद स्तर पर निःशुल्क साक्षात/ऑनलाइन परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण दिये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिसमें जनपद शामली के यू0पी0एस0सी0 के 75 सी0डी0एस0/एन0डी0ए0 के 30, जे0ई0ई0 के 03 कुल 108 सफल अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण हेतु आज से शुभारम्भ हो गया है। योजना के उद्घाटन के अवसर पर छात्रों में मिष्ठान वितरण भी किया गया।आज के समारोह  अपर जिलाधिकारी, संतोष कुमार सिंह, विकास अधिकारी शंभू नाथ तिवारी,जिला विकास अधिकारी प्रमोद कुमार,डी0आई0ओ0एस0, सरदार सिंह, करियर कॉउंसलिंग सेल कोर्डिनेटर डॉ. अजय बाबू शर्मा को-कोर्डिनेटर डॉ. राकेश कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।