

कैराना। नगर में बसों की छतों पर छात्र सफर कर अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। इससे हादसे की आशंका बनी रहती है। अक्टूबर माह छत पर यात्रा करने के दौरान एक छात्र की करंट की चपेट में आनो से मौत हो गई थी। इस हादसे से भी परिवहन विभाग सबक लेता नहीं दिख रहा है।
नगर में बस चालकों की मनमानी किसी से छिपी नहीं हैं। अधिकतर प्राईवेट बसों की छतों पर लोग सफर कर रहे हैं। इनमें छात्रों की संख्या अधिक नजर आती है। बस की छतों पर सफर करने के चलते हादसे की आशंका भी बनी रहती है। इसके बावजूद भी परिवहन विभाग या पुलिस विभाग ने पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है। बताया जाता है कि गत 20 अक्टूबर को छत पर यात्रा करने के दौरान कंडेला बस स्टॉप पर दो छात्र करंट की चपेट में आ गए थे। इनमें एक छात्र की दर्दनाक मौत हो गई थी। लेकिन, पूर्व में हुए इस हादसे के बाद भी जिम्मेदार आंखें मूंदे बैठे हैं। देखना यही है कि क्या इस ओर परिवहन विभाग या फिर पुलिस कोई कार्यवाही कर पाती है, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्रदेश।