त्यौहारों को लेकर बाजारों में भीड, हो रही खरीददारी  पुलिसकर्मियों को भी जाम खुलवाने में करनी पड रही है मशक्कत

0
362
शामली। त्यौहारों को लेकर शहर में चहल-पहल के चलते जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। सोमवार को भी शहर में भीषण जाम की स्थिति बनी रही जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। सबसे बुरे हालात भिक्की मोड व धीमानपुरा में रहे जहां वाहनों की लंबी कतारें लगी रही, जाम को खुलवाने के लिए पुलिसकर्मियों को अच्छी खासी मशक्कत करनी पडी। दूसरी ओर बाजारों में भी त्यौहारों को लेकर खरीददारी का दौर जारी है, दुकानों पर लोगों की भीड उमड रही है। दुकानदार भी दीपावली के त्यौहार को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार त्यौहारी सीजन में शहर के बाजारों में इन दिनों लोगों की अच्छी खासी भीड उमड रही है जिसके चलते जाम के हालात पैदा हो रहे हैं। सोमवार को भी शहर में खरीददारी के चलते लोगों की अच्छी खासी भीड रही जिससे जाम लगा रहा। शहर के हनुमान रोड, सुभाष चौंक, भिक्की मोड, धीमानपुरा रेलवे फाटक पर वाहन जाम में फंसे रहे जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडा। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी प्रकार जाम खुलवाया लेकिन थोडी देर बाद फिर जाम के हालात पैदा हो गए। वहीं आए दिन लगने वाले जाम से लोग बुरी तरह परेशान हो गए हैं। जाम के कारण लोगों को निकलने का रास्ता भी नहीं मिल पाया। दूसरी ओर बाजारों में त्यौहारोें को लेकर खरीददारी का दौर जारी है। दीपावली का त्यौहार भी नजदीक आ रहा है जिसके चलते दुकानदार भी अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं। बाजारों को अभी से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। दुकानदार दीपावली से संबंधित सामानों के आर्डर दे रहे हैंं। दुकानदारों का कहना था कि पिछले साल कोरोना से दीपावली के पर्व पर कोई खास व्यापार नहीं हुआ लेकिन इस बार उन्हें काफी उम्मीद है। ग्राहक भी दुकान पर आकर सामानों की खरीददारी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार मेड इन इंडिया की चीजों की मांग है।
रिपोर्ट :- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी जनपद शामली उ०प्र०।