6 टप्पेबाजों को पुलिस ने दबोचा,माल बरामद

0
674

रुड़की। गंगनहर कोतवाली पुलिस ने टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने वाले 6 शातिरों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी के आभूषण भी बरामद हुए हैं. घटना का खुलासा गंगनहर कोतवाली में एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया।
बता दें बीते 28 सितंबर को सतीश कुमार निवासी अंबर तालाब, रुड़की ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को वह पत्नी के साथ थ्री व्हीलर से बाजार जा रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने पत्नी के बैग से टप्पेबाजी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। वहीं, टप्पेबाजी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व पुलिस उपाधीक्षक के आदेश पर रुड़की गंगनहर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में चार पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे और मुखबिर की मदद से रुड़की रेलवे स्टेशन के पास से 6 बदमाशों को धर दबोचा। जिनके पास से सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। एसपी देहात प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया 6 टप्पेबाज मुजम्मिल, रिजवान, आस मोहम्मद, इकलाख अहमद, अमरेज निवासी लक्सर और पंकज निवासी जानसठ, जिला मुजफ्फरनगर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। टप्पेबाजों से पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।