देहरादून महाराजा अग्रसेन जन्मोत्सव के पावन पर्व पर राज पैलेस पटेल नगर गुरु रोड में कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए चल रही पवित्र श्रीमद् भागवत कथा एवं महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी के चतुर्थ दिन पूज्य व्यास जी ने दोनों कथाओं की अमृत वर्षा की
भक्ति से ही मिलती है मुक्ति।
पूज्य कथा व्यास सुभाष जोशी जी ने कहा की इंसान को भक्ति करने से ही मुक्ति मिल सकती है अभी तक भागवत में प्रभु कहते हैं भगवान को जो प्रिय लगता है इंसान को वही कर्म करने चाहिए इस संसार में जन्म मरण से मुक्ति भक्ति ही दिलवा सकती है भगवान से मिलने का रोज कोई ना कोई बहाना ढूंढते रहना चाहिए प्रभु की भक्ति वैराग्य विचार ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है
ध्रुव जैसी भक्ति से ही मिलते हैं भगवान
व्यास जी ने कहा कि भगवान से मिलना आसान नहीं होता उनको पाने के लिए जरूर जैसी दृढ़ इच्छाशक्ति का होना आवश्यक है।
श्री कृष्ण जन्म की कथा व्यास जी ने सुनाई उन्होंने कहा कि जब कंस एक-एक करके कन्याओं को मारने लगा तो उनमें से एक कन्या उनके हाथ से छूटी और आकाश में उड़ गई वहां जाकर उन्होंने कंस को कहा कि अरे दुष्ट कंस तुझे मारने वाला तो पैदा हो गया है इसी के साथ जब कन्हैया जन्म का प्रसंग आया तो सुंदर झांकी श्रद्धालुओं में आई और श्रद्धालु जब भजन चला खुल गए सारे ताले ओए क्या बात हो गई जब से जन्मे कन्हैया करामात हो गई श्रद्धालु अपने स्थान पर झूमने लगे सभी में कन्हैया के चरण स्पर्श की होड लग गई
आज पंडाल को गुब्बारों से सजाया गया था
जैसे ही श्री कृष्ण जी का जन्म हुआ सभी भक्ति में चूर होकर नाचने लगे हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की और इस अवसर पर छोटे-छोटे खिलौने और टॉफियां बच्चों में वितरित की गई।
महाराजा अग्रसेन जी ने राजा बनने के तत्काल पश्चात उनके राज्यों मैं हो रही निर्दोष पशुओं की बलि का कड़ा विरोध किया, महाराजा अग्रसेन जी ने सभी को सात्विक भोजन करने की प्रेरणा दी उन्होंने स्पष्ट किया ही जैसा खाए अन्न वैसा हुए मन
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के प्रति भी जागरूक किया
उन्होंने कहा कि जब कन्या का अस्तित्व नहीं रह जाएगा तो हम कजंक का पूजन कैसे करेंगे आने वाले समय में हम अपने बच्चों की विवाह कैसे कर पाएंगे उन्होंने कहा कि बेटी को बचाओ और साथ ही साथ उसे पढ़ाओ भी।
कल मनाया जाएगा आनंद उत्सव और महाराजा अग्रसेन जी के विवाह का उत्सव
इस अवसर पर सर्वश्री आचार्य मनोज भट्ट कांग्रेसी नेता सूर्यकांत धस्माना वरिष्ठ पत्रकार गिरधर शर्मा संदीप गोयल मीनू बंसल सुनील कुमार अग्रवाल श्रीमती प्रेमलता मित्तल दीपक मित्तल कान्हा मित्तल कमलेश अग्रवाल फतेह चंद गर्ग अनुराग अग्रवाल सतीश कंसल अमित गोयल राखी गुप्ता प्रीति गुप्ता मंजू गोयल प्रदीप गोयल विक्की गोयल नवीन गुप्ता आर0सी0 गर्ग, बिजेंदर बंसल हर्ष अग्रवाल कपिल गुप्ता रितु गोयल अजय गोयल निर्मल गोयल मीनू बंसल अनुराग अग्रवाल, अवंतिका मित्तल राजीव मित्तल, संजय गर्ग महामंत्री, रीना सिंघल ममता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।