हिंदू युवा वाहिनी ने धूमधाम से मनाया शहीद भगत सिंह का जन्मदिन

0
427

देहरादून।हिंदू युवा वाहिनी उत्तराखंड द्वारा आज एमकेपी सभागार में शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिन बहुत ही धूमधाम से मनाया इस अवसर पर एक शाम शहीद भगतसिंह के नाम संगीत संध्या का आयोजन किया गया जिसमे कलाकारों ने देश भक्ति गीतों का बहुत सुंदर और जोश भर देने वाली प्रस्तुति देकर सब को देश भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। कार्यक्रम में हिंदू युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया , नरेंद्र गिरी जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना है चाहे हमें इसके लिए कितनी भी कुर्बानियां देनी पड़े राष्ट्रीय संगठन महामंत्री आकाश वर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आज पूरे देश में हिंदुत्व को लेकर लोगों में जागरूकता आ रही है वह प्रशंसनीय है। सनातन धर्म के लिए हम किसी प्रकार की अश्लील टीका टिप्पणी सहन नहीं करेंगे वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद वाधवा ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों को शहीद भगत सिंह की फोटो देकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया, कार्यक्रम में प्रख्यात नृत्यांगना बीना अग्रवाल जी एवम् उनके द्वारा ग्रुप द्वारा बेहतरीन नृत्य प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में देहरादून महानगर के गणमान्य व्यक्तियों को भी हिंदू युवा वाहिनी की ओर से सम्मानित किया गया इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वास डाबर जी तथा राज्य मंत्री राजकुमार पुरोहित, निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चेतन यादव, ने भी संबोधित किया वाहनी के संरक्षक राजीव सच्चर जी एवं शशिकांत दुबे जी ने मंच संचालन किया इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री जीतू रंधावा प्रदेश उपाध्यक्ष अमित सेठी गौरव त्रिपाठी मनीष मारवाह अनुज राजपूत अमित भाटिया तथा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम त्यागी महामंत्री भाग्यश्री भट्ट आदि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।