अक्टूबर में उत्तराखंड आ सकते हैं राहुल गांधी, सियासी सरगर्मियां तेज

0
314

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसे लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है। चुनावों के मद्देनजर बीजेपी नेताओं के लगातार उत्तराखंड में दौरे शुरू हो गए हैं तो वहीं अब कांग्रेस पार्टी भी प्रदेश में पार्टी के बड़े नेताओं के दौरे करवाने के लिए तैयारियां कर रही है। बताया जा रहा है कि आगामी अक्टूबर महीने में राहुल गांधी के उत्तराखंड दौरे पर आ सकते हैं। बता दें कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारी में जुटी हैं। इसी कड़ी में बड़े नेताओं का प्रदेश दौरा भी शुरू हो गया है। रुद्रपुर में बीजेपी किसान मोर्चा की प्रदेश कार्यसमिति में पहुंचे मदन कौशिक कह चुके हैं कि अक्टूबर महीने में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वहीं, उत्तराखंड कांग्रेस की मानें तो अक्टूबर में ही राहुल गांधी प्रदेश का दौरा कर सकते हैं। कांग्रेस के नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के दौरे को लेकर पार्टी हाईकमान से समय मांगा गया है। कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता प्रतिमा सिंह का कहना है कि लोकतंत्र में चुनाव एक पर्व के रूप में मनाया जाता रहा है। प्रदेश में बीते साढ़े चार सालों में बीजेपी की कई असफलताएं रही हैं। उनकी असफलताओं को कांग्रेस ने जनता के बीच पहुंचाया है। अब चुनाव नजदीक है, ऐसे में जिन बड़े नेताओं को उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी जाएगी। वो यहां आएंगे और जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी का असली चेहरा सामने लाएंगे। वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. आरपी रतूड़ी ने राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा कि चुनावी साल में हर पार्टी अपनी भागीदारी निभाती है। इसलिए तमाम पार्टियों के बड़े नेता चुनावों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं। उन्होंने बताया इसी तरह कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता उत्तराखंड आएंगे और यहां के कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। कांग्रेसी नेताओं की मानें तो राहुल गांधी संभवत अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. जहां वे देहरादून में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे।