मध्य प्रदेश पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली नोट बनाने वाला गिरोह: चार लोगों को किया गिरफ्तार

266
1379

-अंतरराज्यीय स्तर पर करते थे नकली नोटों का धंधा

देहरादूनः मध्य प्रदेश में अंतरराज्यीय स्तर पर नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के चार सदस्य रविवार को पुलिस के हत्थे चड़ गए। पुलिस ने अरोपियों से 2000 रुपये और 500 रुपये के नकली नोटों की कुल 54 लाख की नकदी जब्त की है।

एसपी राजगड़ प्रदीप शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह गैंग कई हिस्सों में नकली नोटों का अवैध व्यापार कर रहा था। 26 जून को पुलिस ने राजगढ़ जिले के जीरापुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनके पास से कुल एक लाख रुपये के नकली नोट मिले जिसमें 2000 रुपये के नकली नोटों की गड्डी थी।

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अरोपियों की निशानदेही पर पर पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें एक छत्तीसगढ़ के मालवा जिले और दूसरा दुर्ग जिले का था।

अधिकारियों ने बताया कि दुर्ग से पकड़ा गया शख्स अपने घर पर नकली नोटों की फैक्ट्री लगाने की जुगत में था। उसके पास से 54 लाख रुपये के नकली नोट मिले जो दक्षिणी राज्यों में भेजे जाने वाली खेप थी।

पुलिसके मुताबिक एक करोड़ के नकली नोटों को जब्त किया गया जो छपने के लिए रखे गये थे। पूछताछ से पता चला कि 50 लाख रुपयेे के नकली नोट इस साल फरवरी से ही कई राज्यों में जा चुके हैं। दुर्ग से गिरफ्तार आरोपी के पास से नकली नोट छापने के लिए रखे गए पांच प्रिंटर, दो पेपर कटर, एक लैपटॉप, कंप्यूटर, वाटर मार्क फ्रेम, इंक और पेपर जब्त किया गया है।

266 COMMENTS

  1. com 20 E2 AD 90 20Preo 20Viagra 20Farmacias 20Portuguesas 20 20Viagra 20Per 20Donne 20Dove 20Si 20Compra viagra per donne dove si compra The prolonged negotiations risk undermining confidence in the role of the US dollar as the preeminent global reserve currency, by casting doubt over the full faith and credit of the US, Fitch said in a statement cialis cost The competitive field has reached a level that rates among the best junior tournaments in the country, and with TPC Myrtle Beach once more providing one of America s premier golf courses to test their games, we re excited to see what the 2021 edition brings

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here