भट्टा मालिक पर मजदूरी ना देने का आरोप

290
1977
शामली। मखमूलपुर में भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूरों ने भट्टा मालिक पर मजदूरी के पैसे न देने का आरोप लगाते हुए डीएम से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार कांधला व गांव रामपुर खेडी के दर्जनों भट्टा मजदूरों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वे मखमूलपुर उर्फ ख्वासपुर किवाना में एक भट्टे पर मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते हैं। उन्होंने भट्टे पर 1 जनवरी 7 जुलाई तक कार्य किया और जब भट्टा मालिक से अपनी मजदूरी मांगी तो उसने पैसा देने से इंकार कर दिया तथा धमकी दी। पीडितों ने डीएम से उनकी मजदूरी दिलाए जाने की मांग की है। इस अवसर पर राजपाल, प्रवीण, कृष्णपाल, लोकेश, सतीश, राजकुमार, राजेन्द्र, अशोक, जगपाल, जयप्रकाश, प्रमोद, रोहताश, सुरेन्द्र, सोनू, ओमप्रकाश, विनोद, करेशना, लीला, लोकेश आदि मौजूद रहे।
रिर्पोट  :-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here