टूटी बिजली लाईन की चपेट में दो बच्चों की मौत तीसरी बच्ची गंभीर

0
2001
गंगोह/सहारनपुर। गांव शेरमउ के जंगल में टूटी बिजली लाईन की चपेट में आने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बच्ची गम्भीर रुप से घायल हो गई। गाँव में खबर आग की तरह फैल गई। लोगों में आक्रोश था बड़ी तादाद में लोगों ने खोसपुरा बिजली घर पर हंगामा करते हुए बिजली विभाग की लापरवाही पर गुस्सा ज़ाहिर किया व दोषियों के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की व सरकार से मृतक बच्चों व घायल बच्ची के परिवार को मुवावजा देने की मांग की।
रिर्पोट:-  सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश ।