ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान को बोरिंग निर्माण का हुआ श्रीगणेश

0
2399
गंगोह/सहारनपुर। टैंक निर्माण को भूमि उपलब्ध न होने के चलते ग्राम प्रधान ने तत्काल प्रभाव से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने को बोरिंग निर्माण शुरु करा दिया है।
भयंकर गर्मी के मौसम में जब आम आदमी पीने के पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है, ऐसे में बीराखेडी के प्रधान ने बोरिंग निर्माण कार्य की विधिवत रूप से पूजन कराकर शुरुआत करा दी है। जिस पर ग्रामीणों ने खुशी व्यक्त की है। ग्राम बीराखेड़ी में वैसे तो वाटर टैंक मिल गया है, लेकिन फिलहाल जगह न मिल पाने के कारण वाटर टैंक नहीं बन पा रहा है। जिसपर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि चंद्रपाल सिंह ने फिलहाल गांव में बड़ा सबमर्सिबल बोरिंग निर्माण शुरु करा दिया है। जिससे फिलहाल सबमर्सिबल के जरिए लोगों के घरों में पानी पाईप के माध्यम से भिजवाए जाएगा। उन्होंने बताया कि कई दिनों से अनेक घरों में पीने लायक पानी नहीं पहुंच रहा था। जिसके समाधान को उक्त कदम उठाया गया।
रिर्पोट:- सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी उत्तर प्रदेश।