ऋषिकेश सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, दो अन्य घायल

40
520

ऋषिकेश: देर रात ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

रात करीब 2 बजे मनसा देवी रेलवे फाटक के पास एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भेजा गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक कार ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही थी, तभी सड़क के किनारे लगे एक पोल को बचाने से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह हादसा हो गया।

कार हरिद्वार आरटीओ से रजिस्टर्ड है। इस कार में सवार सभी लोग रुड़की के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

40 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here