ऋषिकेश सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, दो अन्य घायल

139
1038

ऋषिकेश: देर रात ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्स में भर्ती कराया गया है।

रात करीब 2 बजे मनसा देवी रेलवे फाटक के पास एक कार पेड़ से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें एम्स ऋषिकेश में उपचार के लिए भेजा गया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

पुलिस के मुताबिक कार ऋषिकेश से रुड़की की ओर जा रही थी, तभी सड़क के किनारे लगे एक पोल को बचाने से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई और यह हादसा हो गया।

कार हरिद्वार आरटीओ से रजिस्टर्ड है। इस कार में सवार सभी लोग रुड़की के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

139 COMMENTS

  1. Together with the whole thing which appears to be building inside this particular subject matter, all your perspectives happen to be somewhat refreshing. Having said that, I beg your pardon, because I do not subscribe to your whole suggestion, all be it exciting none the less. It would seem to everyone that your commentary are actually not totally justified and in simple fact you are generally your self not really fully certain of your argument. In any event I did take pleasure in reading through it.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here