


आज लाया जाएगा पार्थिव शरीर
रुद्रप्रयाग: तुंगनाथ घाटी के उशाड़ा गांव निवासी 5 गढ़वाल रायफल में तैनात अरविंद नेगी पुत्र बलवीर सिंह नेगी का निधन हो गया है। असम में खेलने के दौरान जवान अरविंद गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिसके बाद उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सेना द्वारा घटना के बारे में परिजनों को सूचना दी गई। आज सैनिक का पार्थिव शरीर गांव लाया जाएगा।
गौर हो कि साल 2010 में अरविंद 5 गढ़वाल रायफल में भर्ती हुए थे और इन दिनों उसकी तैनाती असम के तामुलपुर में थी। बीते 13 दिसंबर को खेलने के दौरान 29 वर्षीय अरविंद के सिर पर गंभीर चोट लग गई थी।
इसके बाद उन्हें सेना के अस्पताल गुवाहाटी में भर्ती किया गया था। लेकिन उपचार के दौरान बीते उन्होंने दम तोड़ दिया।
उसके चचेरे भाई दीवान सिंह नेगी और शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि अरविंद इस वर्ष अप्रैल में छुट्टी पर आए थे और पांच मई को ड्यूटी के लिए लौट गए थे। वे अपने पिता की तीन संतानों में सबसे छोटे थे।
मृतक सैनिक अपने पीछे पत्नी एवं डेढ़ साल के बेटे को छोड़ गया है। घटना के बाद से परिवार एवं गांव में मातम पसरा हुआ है।
Everything is very open and very clear explanation of issues. was truly information. Metropol Halı Karaca Halı Öztekin ve Selçuklu Halı Cami Halısı ve Cami Halıları Türkiye’nin En Büyük Cami Halısı Fabrikasıyız…
This analysis showed considerable differences among the tested CreERT recombinases cialis otc Some of the nerves that control emission run close to the lower colon and are damaged by AP resection or a TME