एडीजी ने किया कांवड मार्ग का निरीक्षण, परखी व्यवस्थाएं, ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को कांवड यात्रा निर्विघ्न संपन्न कराने के निर्देश
शामली। कांवड यात्रा को लेकर पुलिस विभाग पूरी तरह अलर्ट व मुस्तैद नजर आ रहा है। कांवड यात्रा को निर्विघ्न व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए शासन द्वारा सतर्कता व कांवडियों की सुरक्षा के निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में शनिवार को एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर ने कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड यात्रा सकुशल संपन्न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखी जाएं, इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जानकारी के अनुसार कांवड यात्रा को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। शासन द्वारा भी कांवड यात्रा को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शनिवार को एडीजी मेरठ जोन भानू भास्कर ने शामली पहुंचकर कांवड यात्रा मार्ग का निरीक्षण किया। एडीजी भानू भास्कर ने बताया कि शामली जनपद कांवड यात्रा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि शामली से होकर जाने वाला रास्ता हरियाणा के पानीपत, सोनीपत, अम्बाला जाता है, इसलिए शामली जनपद महत्वपूर्ण स्थान है इस मार्ग से लाखों की संख्या में शिवभक्त अपने गंतव्यों की ओर जाते हैं। कांवड यात्रा को लेकर शामली पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है, एसपी शामली रामसेवक गौतम, एएसपी, सीओ सभी पूरी तरह मुस्तैद हैं। कांवड यात्रा मार्ग पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की भी समीक्षा की जा रही है। निरीक्षण के दौरान सभी स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात है। कांवड यात्रा को सकुशल संपन्न कराया जाना पहली प्राथमिकता है। इस मौके पर एसपी रामसेवक गौतम, एएसपी संतोष कुमार सिंह, सीओ अमरदीप मौर्य, कोतवाली प्रभारी वीरेन्द्र कसाना आदि भी शामिल रहे।
रिर्पोट : सिद्धार्थ भारद्वाज प्रभारी दिल्ली एनसीआर।