प्रभारी कांग्रेस सेवा दल ने केदार घाटी में प्राकृतिक आपदा का लिया जायजा

0
146

देहरादून 04अगस्त । मनमोहन शर्मा उपाध्यक्ष एवं गढ़वाल मंडल प्रभारी कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी की सोनप्रयाग में अभी भयानक स्थिति बनी हुई है। भूस्खलन वाले मार्ग पर केदारनाथ से सोनप्रयाग तक लगभग 5000 से ज्यादा भक्तजनों के फंसे हुए होने की आशंका जताई हैं। जो बड़ी चिंता की बात बनी हुई है प्रत्यक्षदर्शी के रूप में जो जायजा लिया और राहत बचाव अधिकारियों से जानकारी ली। व्यवस्थाएं तो की जा रही है लेकिन उसमें पूर्ण रूप से व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है जिस कारण लोगों को निकालने में समय लग रहा है और पहाड़ से पथरो का गिरना अभी बंद नहीं हुआ है जिस कारण परेशानियां बढ़ती जा रही है मनमोहन शर्मा ने जानकारी भी ली की इस भयानक समस्या को निमटने में राहत बचाव कार्य जिस प्रकार से चल रहा है उसमें यात्रा कितने दिनों बाद शुरू होगी और जितने भक्त लोग भू संकलन मार्ग में फंसे हुए वह कब तक सुचारु व्यवस्था हो जाएगी।